रायपुर, 6 फरवरी 2021। शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ एवं श्री अनंतसाईं हॉस्पिटल तेलीबांधा रिंग रोड नंबर-1 व श्रीनिवास हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर डॉक्टर पार्थ स्थापक ने आज सादगी से अपना जन्मदिन सा टिकरापारा स्थित चितवन वृद्धाश्रम और कोपलवाणी के बच्चों के बीच मनाया। मरीजों की सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने योगदान को और आगे ले जाते हुए। उन्होंने इस विशेष दिन पर जिला अस्पताल रायपुर में मरीजों के लिए 50 कंबलों का दान भी किया। साथ ही वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं के लिए कार्डियक हेल्थ केयर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया।
इस शिविर में आश्रम की सभी महिला के स्वास्थ्य की जांच के साथ कोरोना महामारी के कारण आए जीवन में बदलाव को रेखांकित करते हुए दैनिक जीवनशैली और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया। सर्वप्रथम आश्रम पहुंच कर वृद्धाश्रम की महिलाओं के साथ केक काटा गया और उनके साथ समय व्यतीत करते हुए डॉक्टर पार्थ स्थापक ने उन्हें कोरोना महामारी के कारण जीवन जीने के तरीकों में आए बदलाव को लेकर जागरूक किया।
उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव और फैलाव को विस्तार से बताते हुए स्वस्थ्य रहने के तरीकों पर प्रकाश डाला। साथ ही सुंदर नगर स्थित कोपलवाणी श्रवण बाधित आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच पहुंच कर डॉक्टर स्थापक ने उनके साथ भी खुशियां बांटी। यहां उन्होंने बच्चों के बीच केक काट कर उनके साथ भोजन किया। उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं उपहार भी भेंट किये। बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान ने इन खुशियों को दोगुना कर दिया।