- किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद जिला सरिया थाना ओड़िसा सीमावर्ती होने के कारण यहाँ अवैध मादक पदार्थ आवाजाही के जखीरा बन गया है, मुखबिर की सूचना पर सरिया पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी करते हुए फिल्मी अंदाज में आरोपी के कार को पीछा किया| अन्ततः सरिया पुलिस ने रिसोरा के बाजार चौक पर धर दबोचा, टाटा टिगोर जिसकी गाड़ी नम्बर CG 04 MM 9134 की तलाशी ली गई, जिसमें कोडीन फास्फेट RC-Kuff सिरप 218 नग, जिसकी कीमत 26,108 रूपये बताई गई है| साथ ही साथ आरोपी के पास नगदी 37,900 रूपया एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया| आरोपी बरमकेला, सरिया, डोंगरिपाली अंचल में सिरप खपाने आए थे और सरिया पुलिस को चकमा देने में नाकामयाब रहे | आरोपी अमित महापात्र निवासी सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला है, दूसरा आरोपी संजय मिश्रा ग्राम बाराडोली थाना सरायपाली एवं आशाराम पटेल ग्राम बेलटीकरी थाना सिंघोडा का रहने वाला बताया जा रहा है| वही आरोपी अमित महापात्र के पास फर्जी पुलिस परिचय पत्र भी बरामद हुआ है, इन सभी आरोपियों पर अपराध क्रमांक 168/19 धारा 22 (ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करके न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ने दी जाानकारी
र