उत्तर बस्तर कांकेर 06 जनवरी 2023 :- छत्तीसगढ़ शासन को अपने बुजुर्गों का बहुत ख्याल है उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के उद््देष्य से सियान जतन क्लिनिक योजना की शुरुआत की गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर माह के पहले गुरुवार को ’सियान जतन क्लिनिक’ का आयोजन किया जा रहा है। सियान जतन क्लिनिक में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों की निःशुल्क जांच कर इलाज किया जा रहा है। यह पहल बुजुर्गों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इसके माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में वृद्धावस्था में शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से पीड़ित वृद्धजनों को विशेष ओपीडी एवं पंचकर्म सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इन सभी अस्पतालों में मरीजों को संभालने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित रहती है। वृद्धजनों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीके बताने का काम आयुष चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है, इसके अच्छे परिणाम लोगों को प्राप्त हो रहा हैं। जांच शिविरों में स्मृति हृस, अर्श रोग, कम सुनाई पड़ना, नेत्ररोग, जोड़ों का दर्द, लकवा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और शारीरिक दुर्बलता इत्यादि शामिल है। चिकित्सालय के सियान जतन क्लिनिक में लाभार्थियों को पेय मिश्रेय पानक, दशमूल काढ़ा, गुडुच्यादि काढ़ा, रसायन औषधि आदि प्रदान किया जाता है। जिले के चारामा विकासखण्ड मे संचालित क्लीनिक के माध्यम से चारामा के शिशिर कुमार देवांगन तथा ग्राम आंवरी से विष्णुराम का स्वास्थ्य परीक्षण कर नियमित उपचार किया जा रहा हे। कांकेर जिले में अब तक 173 वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर नियमित उपचार किया जा रहा है।
हम खुश है कि पक्के आवास में रहेंगे: बिरहोर श्यामलाल और सुनीता को मिला पीएम आवास
रायपुर । कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत डूमरकछार निवासी पीवीटीजी श्यामलाल बिरहोर का कहना है कि हम पांच पीढ़ी से यहां रह रहे हैं। गरीबी इतनी थी कि…