
गोइंदवाल जेल में मनमोहन सिंह मोहना और मनदीप तूफान की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है। लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारे भाई सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ, कशिश, अरशद बीकानेर और मामा कित्ता ने मारा है। ये जग्गू के आदमी थे।
पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लारेंस बिश्नोई के गुर्गों के बीच हुई खूनी झड़प के पीछे की कहानी अब सामने आने लगी है। हमला करने वाले आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लारेंस गुट के शूटरों ने मिलकर की थी। मगर अब दोनों गैंगों के बीच अदावत की खबरें हैं।
सूत्रों के अनुसार बठिंडा केंद्रीय जेल में जब दोनों गैंगस्टरों के बीच तकरार हुई तो दोनों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद दोनों गैंगस्टरों और इनके गुर्गों में दुश्मनी बढ़ती चली गई। इस घटना के बाद हाल ही में जयपुर पुलिस ने लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया है। भगवानपुरिया अब भी बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है। लॉरेंस को अब पंजाब की जेल में शिफ्ट करने की संभावना कम ही है।