शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित

कलेक्टर ने किया आदेश जारी
जगदलपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस द्वारा जन-सुरक्षा एवं सुविधा की दुष्टिकोण से मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 एवचं सहपठित छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम 1994 के नियम 215 में पदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महाराणा चैक (रायपुर नाका) से शहर के अंदर एवं माड़िन चैक से शहर की ओर आने-जाने वाले सड़क पर भारी मालयान वाहनों का चालन प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं। प्रतिबंधित समय में भारी मालयान वाहनों का संचालन आड़ावाल, कुरंदी, मारेंगा वायपास होकर किया जाएगा। आदेश का उल्लंघन की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जगदलपुर शहर के विकास एवं विस्तार के फलस्वरूप भीड़-भाड़ होने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। नवम्बर माह में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर के अंदर भारी मालयानों (वाहनों) के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही अति आवश्यक वस्तुओं तथा पीडीएस चांवल, दुग्ध, दवाईयां, नगर निगम के वाहन एवं शासकीय वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

  • Related Posts

    अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन, अवैध शराब पर की जाए कार्यवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी

    नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करें प्रतिबंधात्मक कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय कलेक्टर एवं एसपी ने ली कानून व्यवस्था संबंधी बैठक धमतरी । आगामी नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन…

    जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

    ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर की जाए कार्यवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी धमतरी । कलेक्टर कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज जिला…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *