
सरवानिया महाराज में विकास यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
विकास यात्रा को मिल रहा जन समर्थन, शासन की नीतियों पर जनता का अटूट विश्वास
विकास यात्रा नीमच जिले की जावद विधानसभा मोरवन पंचायत से शुरू होकर रूपपुरा, बावल नई, मैलानखेड़ा, नगर परिषद सरवानिया महाराज, मोड़ी से होते हुए पालराखेड़ा पंचायत में समाप्त हुई। इस दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया।
श्री सखलेचा ने कहा कि यह विकास यात्रा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का अभियान है। उन्होंने कहा कि आमजन को हर वो सुविधा उपलब्ध हो जिनके वे हकदार हैं, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने नगर में आरसीसी नाला निर्माण, नगर परिषद में पार्क निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण, नगर में विभिन्न नाली निर्माण सहित कई विकास कार्यों की सौगात दी।
मंत्री श्री सखलेचा ने नगर परिषद सरवानिया महाराज में करीब 2 करोड़ 95 लाख रुपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने जनता को राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने जन-समस्याओं से सबंधित प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।