’जल जीवन मिशन: रेबड़ा में 156 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से हर घर को मिल रहा शुद्ध जल

जशपुरनगर । जशपुर से लगभग 65 कि.मी. दूरी पर विकासखण्ड कांसाबेल के ग्राम पंचायत शब्दमुंडा में स्थित ग्राम रेबड़ा में 156 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से सभी के घरों में पानी रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशा अनुरूप जिले के हर गांव में जल जीवन के नल जल योजना से लाभान्वित करने विभाग द्वारा युद्ध स्तर से कार्य किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अब जल्द ही ये रेबड़ा ग्राम ष् हर घर जलष् की श्रेणी में आ जायेगा। घर- घर तक नल से जल आने से सभी ग्रामीण खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया है।
रेबड़ा जिसमें जल जीवन मिशन द्वारा चार एकल ग्राम योजनाएं स्थापित की गई है जिसके माध्यम से क्रियाशील घरेलू नल में जल दिया जा रहा है हर एक योजना में 10000 ली. के 4 टंकी यानी 40000 लीटर की टंकी स्थापित की गई है । जल जीवन मिशन के आने से पूर्व ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए हैंडपंप, कुओं एवं नदी पर निर्भर रहते थे, मुख्यतः महिलाएं पानी भरने के कार्यों को करती थी। जिसमें दिन का काफी समय लग जाया करता था एवं गर्मियों के मौसम में जल स्तर का नीचे जाने से नलकूप में पानी देर से आना अथवा नहीं आने की समस्या एवं बारिशों में पानी से तबीयत ज्यादा खराब होने की समस्याएं रहती थी ।
जल जीवन मिशन के आने के बाद अब गांव के घर-घर तक नल से पानी आ रहा है जिससे अब पानी भरने की समस्या समाप्त हो गई है एवं ग्रामीणों का दिन का काफी समय बचता है। योजना के अंतर्गत अब पानी जांच कर उपयोग में लाया जा रहा है जिससे जल जनित बीमारियां जैसे हैजा, उल्टी, दस्त इत्यादि में काफी कमी आई है। आज की स्थिति में योजना के चालू हुए लगभग लगभग एक साल से ज्यादा हो रहे हैं।

  • Related Posts

    कुनकुरी में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता शिविर आयोजित

    जशपुरनगर 16 जनवरी 25/ कलेक्टर  श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर में चल रहे उद्यमिता जागरूकता शिविर कार्यक्रम अंतर्गत आज अशासकीय लोयला महाविद्यालय कुनकुरी में  युवाओं को स्वरोजगार से…

    पत्थलगांव नगर के विकास हेतु विधायक की अध्यक्षता में जशपुर फोरम की बैठक का हुआ आयोजन

    पत्थलगांव चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आईसीयू का किया जाएगा विकास विभिन्न विकास योजनाओं पर जनसहभागिता हेतु विधायक ने की चर्चा जशपुरनगर 16 जनवरी 2025/ पत्थलगांव के समग्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *