Thursday, March 28

*आम नागरिकों तक योग की पहुंच बढ़ाने हर समस्या का होगा निराकरण: ज्ञानेश शर्मा*

*छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा की योग साधकों के साथ बैठक सम्पन्न*

*रायगढ़ जिले में प्रथम निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ*

रायपुर, 18 नवम्बर 2022/छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा जन-जन तक योग को पहुंचाने के लिए प्रदेश में लगातर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा गुरूवार को रायगढ़ जिले के प्रवास में रहे। उन्होंने रायगढ़ के सर्किट हाउस में जिले में योग गतिविधियां बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने योग साधकांे की बैठक ली। उन्होंनेे योग साधकों को नियमित योगाभ्यास संचालन व योग के प्रचार प्रसार में आने वाली हर समस्या के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। श्री शर्मा ने रायगढ़ जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रथम निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर योग आयोग के सचिव श्री एम.एल.पाण्डे भी उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैठक में योग साधकांे से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक योग को पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने मैदानी स्तर पर योग गतिविधियों के संचालन में आने वाली समस्याओं का भी संज्ञान लिया और उसके निराकरण के लिए जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर समाजसेवी श्री दीपक पाण्डेय, रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोशियेशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप गर्ग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, योग साधक और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
[11/18, 17:06] Om Prkasha Dahriya: *खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत और छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री गौतम चौरड़िया की मुलाकात*

*विभागीय गतिविधियों और जनहित के योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तारपूर्वक चर्चा*

रायपुर, 18 नवम्बर 2022/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत और छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद आयोग के अध्यक्ष जस्टिम श्री गौतम चौरड़िया के मध्य आज राजधानी रायपुर स्थित पहुना में मुलाकात हुई। मंत्री श्री भगत और आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री चौरड़िया ने विभागीय गतिविधियों तथा जनहित की योजनाओं की क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

इस दौरान जस्टिस श्री चौरड़िया ने मंत्री श्री भगत से विभागीय व्यवस्था तथा वित्तीय व्यवस्था की जरूरत बताई जिस पर मंत्री श्री भगत ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। जस्टिस श्री चौरड़िया ने बताया कि उपभोक्ताओं से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण की दिशा में शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। श्री भगत ने विभागीय कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण, न्यायिक प्रकरणों, कर्मचारियों की नियुक्ति और उपभोक्ता फोरम में जिला अध्यक्षों-सदस्यों की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *