
भिलाई – भिलाई में सिंध ब्रादर मंडल सेक्टर 4 में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान देहदान की अनूठी पहल की गई ! सिंधी समाज के पारंपरिक आयोजन के दौरान 104/बी, पारिजात तालपुरी निवासी श्रीमती पद्मा आडवानी के द्वारा सार्वजानिक मंच से देहदान की वसीयत जारी की गई ! इस पुनीत कार्य हेतु प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी द्वारा काउंसलिंग के पश्चात् परिजनों की सहमती से देहदान की औपचारिकता संपन्न करवाई गई. इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पवन केसवानी ने देहदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई ! सिंध ब्रादर मंडल सेक्टर 4 में पहली बार देहदान हेतु अध्यक्ष जय अम्बवानी,निशा अम्बवानी,मोना मेहरचंदानी,दीपक मेहरचंदानी, सुरेश रत्नानी,अनूप टहलयानी,धनराज टहलयानी,राजेश वरंदानी,सुरेश नागदेव की विशेष सहभागिता रही !