Friday, April 19

कबीरधाम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुरी रानी में महिला उन्मुखीकरण सामाजिक अंकेक्षण के साथ कक्षा आठवीं के भैया बहनों का विदाई समारोह

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुरी रानी में महिला उन्मुखीकरण सामाजिक अंकेक्षण के साथ कक्षा आठवीं के भैया बहनों का विदाई समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच श्री गणेश राम साहू एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होली राम साहू रतिराम साहू संकुल प्राचार्य श्री जेपी वर्मा प्रधान पाठक श्री प्रकाश चंद वर्मा जी के द्वारा मां सरस्वती का पूजन वंदन करके किया गया।                     इस अवसर पर प्रधान पाठक ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा साल भर में हुए गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि के हाथों से प्रदान किया गया कार्यक्रम में बहनों ने स्वागत गीत नृत्य एवं मनोरंजक खेल प्रस्तुत करके सब का उत्साहवर्धन किया प्रधान पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निरंतर अनुशासित रहकर आगे बढ़ते रहे ऐसी शुभकामनाएं है महिला उन्मुखीकरण के तहत विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मधु सोनी ने उपस्थित माताओं को समाज एवं विद्यालय के लिए जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया वार्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने के लिए बहिन भारतीसाहू एवं भैया वर्ग से ऋषि कुमार साहू को स्टूडेंट आफ ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया सामाजिक अंकेक्षण के अंतर्गत बीच-बीच में विद्यार्थियों से गणित अंग्रेजी विज्ञान एवं अन्य विषयों में अभिभावकों के सामने प्रश्नोत्तरी की गई जिसमें विद्यार्थियों ने सही जवाब दिया जिसकी सराहना ग्राम वासियों ने की कक्षा आठवीं के सभी भैया बहनों को गिफ्ट दिया गया कक्षा आठवीं के भैया बहनों ने रसोईया एवं सफाई कर्मी को दस्ताना एवं शिक्षकों को सम्मान गिफ्ट भेंट किया तथा अंत में सभी को जलपान कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक भृगुनाथ योगी एवं श्रीमती संगीता सागर लोनिया का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन कुमारी रोशनी योगी एवं टिकेश्वर साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *