प्राकृतिक आपदा पीड़ित 12 परिवारों को 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जगदलपुर । कलेक्टर हरिस एस. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 12 परिवारों को 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील जगदलपुर ग्राम आड़ावाल निवासी नायक की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री लोकनाथ को, ग्राम आसना निवासी धनो की मृत्यु इन्द्रावती नदी के पानी में डूबने से पुत्री कुमारी चम्पा को, तहसील बास्तानार ग्राम बास्तानार निवासी कोसो की मृत्यु खेत के पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती सोमड़ी को, ग्राम बड़े काकलूर निवासी मंगलू की मृत्यु सांप काटने से पिता मुयो को, ग्राम बड़े किलेपाल निवासी आयते की मृत्यु मुण्डा डबरी के पानी में डूबने से पुत्र श्री कोवा को, तहसील तोकापाल ग्राम सालेपाल निवासी लालो की मृत्यु खेत के पानी में डूबने से पुत्र श्री गंगों को, ग्राम कुरेंगा निवासी लखन की मृत्यु सांप काटने से भाई श्री तुलसी को, ग्राम साकरगावं निवासी भगत की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती फूलमती को, ग्राम चोण्डी मेटावाड़ा निवासी सोनू की तालाब के पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती आंधे को, तहसील दरभा ग्राम चितापुर निवासी सोनादई की मृत्यु नाला के पानी में डूबने से पुत्र श्री लखमु को, तहसील भानपुरी ग्राम जामगांव निवासी कार्तिक की मृत्यु खेत के पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती मंगली को प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह तहसील बकावण्ड ग्राम राजनगर निवासी रमेश की मृत्यु खेत के गड्ढे के पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती लखमी को चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधितों के बैंक खाते में अंतरित किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं।

  • Related Posts

    विष्णु के सुशासन और मोदी की गारंटी में प्रदेश में हो रहा है लगातार विकास कार्य : मंत्री जायसवाल

    मरवाही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 3 करोड़ और जिला चिकित्सालय के लिए 35 करोड़ रूपए की घोषणा 43.10 करोड़ रुपए की लागत के 37 कार्यों का हुआ भूमिपूजन…

    700 बिस्तरीय एकीकृत नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए 231 करोड़ रूपए का ई टेंडर सीजीएमएससी ने किया जारी

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर परिसर (मेकाहारा) में होगा निर्माण रायपुर ।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *