अम्बिकापुर 28 अक्टूबर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन विषयक सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में अन्य राज्यों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में बेचने तथा कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा धान की खरीदी कर समिति में पंजीकृत किसान के धान के रकबे में बेचने की प्रवृत्तियों पर नियंत्रण के लिये कलेक्टर सरगुजा द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें समस्त तहसील क्षेत्रों में तहसीलदार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है, जिसमें खाद्य, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। जांच दल द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कर अन्य राज्यों से धान की आवक की निगरानी की जाएगी एवं अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। कोचियों/बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में खपाने का प्रयास करने पर उनका वाहन एवं धान जप्ती कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। वहीं धान खरीदी में अवैध विक्रय, अवैध परिवहन संचालन आदि संबंधी अनियमितता पाये जाने पर एवं प्रकरण दर्ज किया जावेगा।
विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का 07 दिसम्बर को होगा आयोजन
अम्बिकापुर 05 दिसम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन जिला…