अम्बिकापुर 29 नवम्बर 2024/ विकासखंड लुण्ड्रा में शुक्रवार को खाद्य एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान भंडारण के विरुद्ध जप्ती की कार्रवाई की गई है। मंडी सचिव से प्राप्त जानकारी अनुसार लुण्ड्रा के ग्राम पटोरा में व्यवसायी सुकूल यादव के द्वारा 25 बोरा अवैध धान भंडारित किया जाना पाया गया जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए भंडारित धान की जप्ती की गई है। इसी तरह लुण्ड्रा के ही सहनपुर ग्राम में व्यवसायी चंद्रिका गुप्ता द्वारा भी 48 बोरी अवैध धान भंडारण पाया गया जिसपर कार्रवाई करते हुए धान जप्त किया गया है। इस तरह संयुक्त टीम द्वारा 73 बोरा धान जप्त करने की कार्यवाही की गई है। मंडी सचिव ने बताया कि कार्रवाई के तौर पर व्यवसायियों द्वारा भंडारित धान का मंडी शुल्क जमा कराया जाएगा।
किसान के खाते से 160 बोरी अवैध धान खपाने कोचिया ने की कोशिश, धान खरीदी केंद्र उदयपुर में धान जप्त
…