भोपाल। राजगढ़ जिले के कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री प्रताप मंडलोई ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री मंडलोई को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे। पार्टी नेताओं ने पूर्व विधायक श्री मंडलोई का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।