बीजापुर 19 दिसंबर 2022- प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है। जिले में योजना के 728 हितग्राहियों को आवास निर्माण के स्तर के आधार पर चतुर्थ किश्त तक की राशि जारी कर दी गई है। योजना से जुड़े जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों ने गौरव दिवस के दिन यह जानकारी ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को दी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि जिला के सभी ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों के सीधे खाते में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ किश्त जारी किया जा रहा है। विगत दो महीने में जिले में कुल 728 हितग्राहियों को किश्ते जारी कर दी गई हैं। योजना लगातार दौरा कर हितग्राहियो को आवास निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। राशि जारी होने के चलते प्रतीक्षा सूची से नये हितग्राहियो को आवास की स्वीकृति मिलने के रास्ते खुल रहे है। वितीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य स्तर से लक्ष्य मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री आवास के लिए रोजगार सहायको को जियो टैग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही पंजीयन हेतु दस्तावेज जमा करने हेतु निर्देश दिए है।
हितग्राहियों को जल्द आवास बनाने हेतु किया गया प्रोत्साहित
नए आवास के अवसर खुलेए राज्य स्तर से लक्ष्य मिलने की संभावना