नीट यूजी एवं आईआईटी की कोचिंग के लिए हर 15 दिन में होंगे निशुल्क मॉक टेस्ट

–आईआईटी जोन इंस्टीट्यूट द्वारा कराया जाएगा मॉक टेस्ट

–कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिए निर्देश

दुर्ग 05 दिसंबर 2022/ प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रतियोगी छात्र छात्रा अधिकतम संख्या में नीट यूजी एवं आईआईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं में चयनित हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। यह मॉक टेस्ट हर 15 दिन में आयोजित किए जाएंगे। मॉक टेस्ट का आयोजन आईआईटी जोन संस्था द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए दुर्ग आयुक्त श्री लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय से अधिकतम संख्या में विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में चयनित हो सके। इसके लिए कोचिंग के साथ ही मॉक टेस्ट की व्यवस्था भी की गई है। मॉक टेस्ट के माध्यम से प्रतियोगियों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की प्रकृति के संबंध में अधिक जानकारी होती है तथा इससे उन्हें तैयारी करने के लिए विशेष दिशा प्राप्त हो जाती है। मॉक टेस्ट के माध्यम से वे अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं। हर 15 दिन में आयोजित होने वाले टेस्ट के माध्यम से प्रतियोगी छात्र छात्रा अपनी तैयारी की दिशा का आकलन कर सकते हैं तथा इससे वे रणनीति बेहतर कर सकते हैं।
::000::

Related Posts

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का किया अनावरण

    *बस्तर ओलंपिक के लोगो में दिख रही बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक* *पहाड़ी मैना और वन भैंसा बने बस्तर ओलंपिक के मस्कट* *वन्य जीव संरक्षण को…

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर की गौ वंश की पूजा-अर्चना

  0 गौवंश को गुड़ और खिचड़ी खिलाकर व्यक्त की अपनी कृतज्ञता* O मुख्यमंत्री की सहजता ने एक बार फिर सबका मन मोहा* रायपुर 02 नवंबर 2024// मुख्यमंत्री श्री विष्णु…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *