रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के द्वारा शासकीय प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लीडीह मे रोटरी कौशल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर रोटे शशांक रस्तोगी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । इसकी परिकल्पना रोटरी क्लब रायपुर के पूर्व अध्यक्ष रोटे भरत डागा ने की थी । परियोजना अध्यक्ष व रोटरी के वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत व परियोजना उपाध्यक्ष नवीन आहूजा का अपूरणीय योगदान रहा। शाला के प्राचार्य नितिन कुमार तलोकर , शाला विकास एवं प्रबंधन समिति , शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया ।
प्रशिक्षण केंद्र के लिए कई रोटरियंस ने कंप्यूटर इस केंद्र को उपहार स्वरूप प्रदान किया ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण मे लाभ प्राप्त हो सके । कुल सोलह कंप्यूटर एवं दो लेपटॉप से प्रशिक्षिका पूजा दीप एवं प्रशिक्षक आशीष नानवानी द्वारा शाला के सात सौ छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने कहा कि तकनीक के इस युग में पढ़ाई के साथ साथ तकनीकी ज्ञान का होना सबसे ज्यादा जरूरी है, बिना तकनीकी ज्ञान के ना ही रोजगार प्राप्त किया जा सकता है ना ही व्यवसाय किया जा सकता है । परियोजना प्रकल्प की कल्पना कार पूर्व अध्यक्ष भरत डागा ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र का फायदा ना सिर्फ विद्यालय के छात्र छात्राओं को मिलेगा बल्कि आस पास के जरूरत मंद लोग भी इससे लाभान्वित होंगे ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव जयंत कुमार थोरात ने किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए पूर्व डिस्टिक गवर्नर शशांक रस्तोगी जी ने इस प्रशिक्षण केंद्र को रोटरी की सेवाओं मे एक नया अध्याय का प्रारंभ बताया । अपने भाषण के दौरान उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि इस प्रशिक्षण केंद्र को और भी कंप्यूटर की आवश्यकता है, इस पर उपस्थित रोटरियनो ने एक एक कर ग्यारह कंपयूटर देने की घोषणा की ।क्लब के उपाध्यक्ष नवीन आहूजा ने सभी दानदाताओ, सहयोगियों का आभार व्यक्त किया ।