इस सत्र से 12 वीं पास सौ छात्रों को ही मेडिकल, इंजीनियरिंग की परीक्षाओं की तैयारी हेतु डीएमएफ से दी जायेगी वित्तीय मदद

कलेक्टर ने क्लासरूम में विद्यार्थियों से किया संवाद, पढ़ने और आगे बढ़ने किया प्रेरित
अच्छे नम्बरों से पास होने पर कॅरियर निर्माण में सहयोग की बात कही
अपनी रुचि के अनुरूप कैरियर के चयन करने कहा
कलेक्टर ने किया पाली ब्लॉक में प्राइमरी, मिडिल और हायरसेकंडरी स्कूल का निरीक्षण
कोरबा 29 नवम्बर 2024/ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज पाली ब्लॉक में पोड़ी और निरधि ग्रामपंचायत में प्राइमरी,मिडिल सहित हायर सेकंडरी स्कूल जाकर विद्यार्थियों से सवांद किया। उन्होंने क्लास रूम में पहुँचकर विद्यार्थियों की रुचि जानी और पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की अपनी अलग प्रतिभा और रुचि होती है। आप अपने रुचि के अनुरूप कैरियर के निर्माण कर सकते है। शासन-प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण के लिए सहयोग किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए अच्छे नम्बरों से परीक्षा पास करने पर मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए प्रशिक्षण सहित सम्पूर्ण खर्च उठाने सहित राज्य से बाहर के विश्वविद्यालय में दाखिला मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा सहयोग करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि बीते सत्र में 10 वीं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं पढ़ाई हेतु जिले से बाहर भेजा गया है। इस सत्र से 12 वीं पास सौ विद्यार्थियों को भी मेडिकल, इंजीनियरिंग की परीक्षाओं की तैयारी के लिये डीएमएफ से वित्तीय मदद दी जायेगी।
ग्राम पोड़ी के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 12 वीं बायोलॉजी के विद्यार्थियों से संवाद किया और प्रदेश स्तर पर अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि वित्तीय अभाव में किसी की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बड़े विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए लिए जाने वाले टेस्ट परीक्षा आदि की भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जनरल नॉलेज की तैयारी कराने, डिजिटल उपकरणों का अध्यापन में उपयोग करने के निर्देश प्राचार्य को दिए।
ग्राम निरधि में बेलपारा के प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों से विशिष्ट व्यक्तियों के संबंध में सवाल किए। उन्होंने विद्यालय में नाश्ते और मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। कलेक्टर ने  विद्यार्थियों को प्रार्थना के समय जिले और राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को याद कराने के निर्देश प्रधानपाठिका को दिए। उन्होंने मिड डे मिल की गुणवत्ता की नियमित जाँच करने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यहाँ मिडिल स्कूल में कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि विषयों को पढ़ाई के साथ उसे समझना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी से डरना नहीं है,इस विषय को रटने के बजाय सीखने पर जोर देने कहा। उन्होंने विद्यालय से संबंधित समस्याओं को चिन्हित कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे, बीइओ श्री ….उपस्थित थे।
अब धुँए से मिल गई है मुक्ति
प्राथमिक शाला बेलपारा निरधि में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहाँ नाश्ता और मध्यान्ह भोजन बनाने वाली जागृति स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें गैस चूल्हा मिल गया है। इससे जल्दी खाना बनने के साथ ही किचन में लकड़ी के धुँए से भी मुक्ति मिल गई है। कलेक्टर ने कहा कि गैस का उपयोग सावधानी से करें और लकड़ी का उपयोग चूल्हा में न करें।

  • Related Posts

    कोरबी धतुरा में 450 क्विंटल तथा नुनेरा में 50 क्विंटल धान जब्त

    कोरबा 04 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा अवैध धान पर कार्यवाही के दिए गए निर्देशों के तहत राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।…

    सुनालिया अंडरब्रिज निर्माण के दौरान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन

    कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य की सुगमता हेतु आवश्यक कदमों पर की विस्तृत चर्चा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *