राजनांदगांव 19 सितम्बर 2024। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना अन्तर्गत राज्य में एग्रीस्टैक परियोजना के तहत खरीफ वर्ष 2024 में डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए जिले के तहसील राजनांदगांव को पायलट प्रोजेक्ट हेतु चयनित किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के राजनांदगांव तहसील के कुल 5 राजस्व निरीक्षक मंडल में कुल 116 ग्राम में से 88 ग्रामों में जियो रिफ्ररेंसिंग सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य 9 सितम्बर 2024 से प्रारंभ हो चुका है।
अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे द्वारा आज राजनांदगांव तहसील के ग्राम पनेका एवं इंदावनी में डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्री पटेल, श्री भुआर्य, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, श्री कश्यप राजस्व निरीक्षक, श्री तायवाड़े, श्री मिश्रा हल्का पटवारी, किसान एवं ग्रामवासी मौके में उपस्थित थे।