
क्रिसमस दिवस के पूर्व संध्या पर फादर टोनी ने विश्वशांति, भाई चारा, खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना की
केशकाल – इसाई धर्म से जुड़े समाज वालो ने अपने प्रभु यीसु मसिहा की पवित्र जन्मदिवस क्रिसमस दिवस के दिनांक 25/12/2022 को गिरीदीप अंग्रेजी मिडियम स्कूल में बच्चों के साथ मिलकर धूम-धाम से क्रिसमस दिवस मनाया गया इसके पूर्व 25/12/2022 की पूर्व संध्या पर दिनांक 24/12/2022 के दिन फादर टोनी एवं मदर सुपिरियर लूसी एवं अन्य सदस्यों द्वारा कथोलिक चर्च केशकाल में प्रभु यीसु मसीहा के सामने प्रार्थना सभा में लोकशांति, भाई चारे खुशहाली के लिए प्रार्थना की इस अवसर गिरीदीप स्कूल परिसर में बने सिस्टर निवास के सामने घास-फुस से बने गौशाला को आर्कषक ढ़ंग से बनाने के साथ गौशाला के अंदर प्रभु यीशु मसिहा के बालक अवस्था की प्रतिमा रख कर पूजा अर्चना की गिरिदीप स्कूल में बच्चों के साथ मनाया गया क्रिसमस दिवस पर समुदाय के लोगों के द्वारा सेन्टाक्लोज के रूप में स्कूल बच्चों को भरपूर मनोरंजन दिया गया कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस केक काटकर स्कूल बच्चों को व अन्य लोगो को वितरण करते हुए उपस्थित लोगों को क्रिसमस के पावन अवसर पर एक दुसरे को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।