बगीचा में कमिश्नर की अध्यक्षता में सुशासन चौपाल का हुआ आयोजन

डिप्टी कमिश्नर, कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुशासन चौपाल में हुए शामिल
विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को मिल कर कार्य करना आवश्यक-कमिश्नर
जशपुरनगर 13 दिसम्बर 2024/बगीचा में शुक्रवार को कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र की अध्यक्षता में राज्य शासन के एक वर्ष सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सीडी बाखला, डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र खूंटे, कलेक्टर रोहित व्यास, एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन, जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद सिंह, पद्मश्री सम्मान प्राप्त समाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
           इस अवसर पर कमिश्नर ने लोगों को देश के विकास के लिए प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आगे आकर कर्मठता पूर्वक अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने गांवों को आत्मनिर्भर बनने एवं अपने ग्राम के विकास हेठु सभी को आगे आकर कार्य करने तथा अपने क्षेत्र में सफाई के साथ इसे व्यवहार में शामिल करने को कहा। उन्होंने आये नागरिकों से चर्चा करते हुए उनसे क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए हर व्यक्ति को विकास में सहभागी बनने को कहा। उन्होंने विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना आवश्यक बताया। उन्होंने बिजली सखियों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया।
          नगर पंचायत अध्यक्ष सीडी बाखला ने कहा कि देश और गांव को विकसित करने के लिए सुशासन सुनिश्चित करना आवश्यक है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि सुशासन स्थापना के लिए प्रण लें और एक साथ मिलकर कार्य करें।
        डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र खूंटे ने सुशासन चौपाल द्वारा समन्वय समिति की बैठक में पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्रामों को सुदृढ करने तथा गांवों को आदर्श, सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
        कलेक्टर रोहित व्यास ने प्रशासन से जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं सभी वर्गों तक लाभ पहुंचाने के लिए शासन के विजन अनुसार सुशासन सुनिश्चित करने के लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
  • Related Posts

    मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कालीचरण को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल

    मिला नया सहारा, अपना कार्य स्वयं करने में होंगे सक्षम खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद जशपुरनगर । मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से…

    नगरपालिका परिषद् व नगर पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑसिफर नियुक्त

    जशपुरनगर । छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं नियम 14 में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *