
कही नक्सली घटना से नही जुड़े है तार
कवर्धा – जिले के वनांचल क्षेत्र में शादी वाले घर मे भीषण दुर्घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है । मि जानकारी नुसार रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत चमारी गांव में आज सुबह लगभग 9 बजे के करीब शादी में गिफ्ट होमथिएटर को चालू करते ही होम थियेटर में ब्लास्ट होने से नवविवाहित युबक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और भाई की जिला होस्पिटल पहुंचते पहुंचते मौत जो गई । 6 अन्य परिजन गम्भीर रूप से घायल है ।मृतक के नाम राजकुमार व हिमेन्द्र मेरावी बताये. होम थियेटर हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि खपरैल वाले घर के परखच्चे उड़ गए दिवाले ढह गई । विदित हो कि परिवार में दो दिन पहले ही शादी हुई थी, शादी के दूसरे दिन हुए हादसे से गांव दहल उठा है । इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जनाकरो का कहना है कि होमथिएटर में इतना भयानक विस्फोट सम्भव नही कि घर के परखच्चे उड़ जाय ।
हादसे और विस्फोटक की तीव्रता के चलते लोग होमथिएटर में विस्फोटक सामग्री से विस्फोट किये जाने की संभावना जताते मामले को नक्सली घटना से जोड़ कर देख रहे है हालाकि पोलिस का घटना को लेकर अभी तक कोई अधिकृत बयान नही आया है ।
बहरहाल पोलिस मामले की गभीरता से जांच कर रही है ।