जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी में शासकीय की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को किया गया है प्रदर्शित

वितरित किए जा रहे पुस्तक, ब्रोसर, बुकलेट के माध्यम से योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लेकर ले सकते हैं इसका लाभ
जशपुरनगर 13 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बनी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग के द्वारा योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लाभान्वित लोगों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी स्थल मे एलईडी स्क्रिन के माध्यम से भी उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पुस्तक, ब्रोसर, बुकलेट का भी वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी स्थल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर कभी मजदूरी का काम कर रही अंजना किस तरह कठिन जीवन संघर्ष आत्मनिर्भता प्राप्त की इसको दिखाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना से लाभान्वित हुए जनजाति परिवारों भी दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना किस तरह से लोगों के पक्के आशियाने को पूरा कर रही है इसे भी प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय का प्रयास से  220 बिस्तर का अस्पताल, 400 केवी विद्युत सब स्टेशन, पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप, एडवेंचर, इको-टूरिज्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई है मायली नेचर कैंप का किया जा रहा है विकास को भी प्रदर्शित किया गया है।
     मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए महत्वपूर्ण कद महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना से समृद्ध होते किसान, छात्र-शिक्षक एवं पालक समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को विकसित करने का जरिया बना न्योता भोजन, पीएम जनमन योजना, योजना से लखपति दीदी की राह पकड़ती महिलाएं स्व सहायता समूहों से सशक्त होती महिलाएं, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया बनी लोगों का आशा का केंद्र, बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सरकार के किए जा रहे कार्यों, कैंप कार्यालय से मरीजों को तत्काल मिल रहा है सहायता अब तक 1023 मरीज को मिला स्वास्थ्य लाभ, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी से किसानों में व्यापक उत्साह, विष्णु के सुशासन में तेजी से बदल रही गांव की तस्वीर, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित सभी योजनाओं का दिया जा रहा  लोगों को लाभ मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति होने का गौरव‘, लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग’ के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम सहित अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर सहायक सूचना अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण शुक्ल और रविन्द्र कुमार चौधरी, सहायक ग्रेड-01 श्रीमती सुषमा कुजूर, सहायक ग्रेड-02 विनोद कुमार यादव, जिला समन्वयक सुश्री रेणुका दीवान और दीपक पटेल सहित विभाग के अन्य कर्मचारी रविन्द्र विश्वकर्मा, राजकुमार पैंकरा, अशोक तिर्की और पत्रकारगण सहित अन्य लोग मौजूद थे।
  • Related Posts

    मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कालीचरण को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल

    मिला नया सहारा, अपना कार्य स्वयं करने में होंगे सक्षम खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद जशपुरनगर । मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से…

    नगरपालिका परिषद् व नगर पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑसिफर नियुक्त

    जशपुरनगर । छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं नियम 14 में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *