भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 15, 2022,
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मंगलवार को वायु सेना के विशेष विमान से राजधानी भोपाल आगमन हुआ। राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मिनिस्टर वेटिंग इन गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्टेट हैंगर पर अगवानी की। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने परेड का निरीक्षण किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, भोपाल कमिश्नर श्री मालसिंह भयड़िया, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।