संजीव दास – दंतेवाड़ा
जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को माओवादी के दरवा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के दो लाख के 1 इनामी सहित 14 नक्सली ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष किरंदुल थाने में आत्मसमर्पण किया। समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के बाद इनका कहना है कि नक्सली संगठन के खोखले विचारधारा छोड़कर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो रहे है। डॉ अभिषेक पल्लव का कहना है कि नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किया जा रहा था इसी आह्वान पर आज किरंदुल थाने में 14 सक्रिय माओवादी ने आत्मसमर्पण किया। आत्म समर्पित माओवादियों को 10-10 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया तथा सबको एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने गोंडी भाषा में समाज की मुख्यधारा से जुड़कर समाज सेवा करने की शपथ दिलाई।इस दौरान डब्ल्यू आर जोसवा कमांडेंट 23 बटालियन, यू किरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल, एसपी अमर सिदार , आशारानी एवं डीके बड़वा थाना प्रभारी किरंदुल आदि मौजूद थे।