पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में राज्योत्सव का भव्य आयोजन आज

– मुख्य अतिथि होंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
– प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्या पंडित के सुमधुर गीत एवं प्रभंजय चतुर्वेदी के भजन होंगे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
– सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अपरान्ह 2 बजे शुरू होगी
– विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी


राजनांदगांव 04 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवम्बर 2024 को जिला मुख्यालय के पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में राज्योत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री संतोष पाण्डेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकान्त भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल एवं समाज सेवी श्री रमेश पटेल उपस्थित रहेंगे।
जिला स्तरीय राज्योत्सव अंतर्गत विभिन्न विकास विभाग की विभागीय महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल योजनाओं की प्रदर्शनी पूर्वान्ह 11 बजे तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अपरान्ह 2 बजे शुरू होगी। मुख्य कार्यक्रम अंतर्गत शाम 6 बजे दीप प्रज्जवलन तथा शाम 6.1 बजे से शाम 6.30 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन होगा। शाम 6.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें संगीत शिल्पी श्रीमती बाबी मंडल द्वारा भजन व छत्तीसगढ़ी गीत, श्री प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा भजन, प्लेबैक सिंगर सुश्री ऐश्वर्या पंडित द्वारा हिन्दी गायन तथा श्री शरद श्रीवास्तव द्वारा संगीतमयी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की बेटी बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित वर्ष 2015 में इंडिया गोट टैलेंट की गोल्डन बजर विजेता रही हैं। वर्ष 2016 में भारत की शान कार्यक्रम की ग्रैंड फाइनलिस्ट रहीं हैं। वर्ष 2018 इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट रही हैं। सारे गा मा पा कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। उन्होंने फिल्म द पावर, कुटुम्ब, परमाणु एवं कई सीरियल में प्लेबैक सिंगर के रूप में गायन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। ऐश्वर्या पंडित ने अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, दुबई, टर्की, इस्ताम्बुल एवं अन्य देशों में भी अपनी गायन प्रतिभा से देश का नाम रोशन किया है। सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी देश के ख्यातिप्राप्त भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के शिष्य हैं। मैराथन भजन गायन के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वे रेडियो एवं टीवी कलाकार भी हैं।

  • Related Posts

    नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों के के लिए नोडल अधिकारी तथा सहायक नियुक्ति

    राजनांदगांव 06 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024-25 के विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए नोडल अधिकारी तथा नोडल…

    शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर में और बेहतर सुधार करें – कलेक्टर

    – शासकीय योजनाओं से अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने किया जा रहा शिविरों का आयोजन – किसान अपने वास्तविक उपज की बिक्री धान खरीदी केन्द्र में करें…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *