Monday, October 7

हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा तीसरे दिन लगभग 9000 किलोमीटर का सफर तय की

*हाथ मिलाकर लोग मोदी सरकार की तानाशाही से उतपन्न पीड़ा बता रहे -मोहन मरकाम*


रायपुर/28 जनवरी 2023।  हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा आज तीसरे दिन लगभग 9000 किलोमीटर के सफर को तय किया इस दौरान लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं से हाथ मिला कर मोदी सरकार की नाकामी वादाखिलाफी और तानाशाही रवैया के चलते उत्पन्न हुई रोजगार संकट बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल की लूट खाद्य सामग्रियों में लगाई गई जीएसटी के साथ अन्य समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया सहित सभी ब्लाको में हाथ से हाथ से जोड़ो यात्रा हुयी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद देश का हर वर्ग पीड़ित है। अच्छे दिन का सपने दिखाकर जो लोगों के आवश्यक वस्तुओं पर ट्रैक्स लगाकर वसूली की जा रही है इससे लोगों के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। रसोई गैस के महंगे दाम पेट्रोल डीजल पर लूट, रोजगार की गंभीर संकट से जनता हताश और परेशान है। किसान भी मोदी सरकार के वादा को याद कर दुखी मन से कह रहे हैं कि किसानों की जो आय बढ़ाने का वादा किया गया था वह आये तो बढा नहीं बल्कि किसानों का खर्चा चार गुना बढ़ गया हैं। फसल लगाने की लागत मूल्य में वृद्धि हो गई है और मोदी सरकार वादा अनुसार फसलों का समर्थन मूल्य नहीं दे रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों पर पर्दा करने के लिए जो भाजपा के अनुषांगिक संगठनों ने और कुछ ट्रोल गैंग ने जो भय का वातावरण तैयार किया है। इससे लोग खुलकर अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर पा रहे थे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से हाथ मिला कर मोदी सरकार से पीड़ित जनता अब खुलकर अपनी बात को रख रही है और मोदी सरकार की नाकामी के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *