Friday, October 4

किसकोड़ो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

उत्तर बस्तर कांकेर 04 जनवरी 2023 :-जिले के दुर्गम क्षेत्र में स्थित अंतागढ़ विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किसकोड़ो में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा गत दिवस बंडापाल भ्रमण के दौरान किसकोड़ो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया गया था तथा स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अमला तैनात करने एवं सुविधाओं के विस्तार के निर्देष दिये गये थे। जिसके पालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किसकोड़ो में एक एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारी, एक ग्रामीण चिकित्सा सहायक, एक बहुउद्देशीय सुपरवाइजर, एक स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन, एक ड्रेसर, एक वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपनी सेवायें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दे रहे हैं। किसकोड़ो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाएं बहाल होने से अब क्षेत्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान आने लगी है। छोटी-छोटी बीमारियों का ईलाज अब गांव में ही उपलब्ध होने से उन्हें ब्लाक मुख्यालय एवं जिले मुख्यालय के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि दुर्गम वन क्षेत्र से घिरे होने के कारण यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार नहीं पहुंच पा रहा था, अब सड़कों का निर्माण हो रहा है तथा षिक्षा गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है। छत्तीसगढ़ शासन प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन द्वारा गांव-गांव में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक श्री अनूप नाग एवं कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बंडापाल में चौपाल लगाई थी। इस दौरान कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला किसकोड़ो पहुंचकर बालक आश्रम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किसकोड़ो के लिए स्वीकृत पद के अनुरूप समुचित स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *