डी.ए.वी. स्कूल में करियर काउंसिलिंग का आयोजन
बेमेतरा 9 जनवरी 2023 :- कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह द्वारा आज बेमेतरा के ग्राम जांता के डी.ए.वी. स्कूल में करियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने स्कूली बच्चों को आईएएस की तैयारी के लिए प्रेरित किया और यूपीएससी परीक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान बच्चों ने अपनी शंका पूछीं, जैसे की क्या सफलता पाने के लिए गणित और विज्ञान संकाय जरूरी है, क्या डॉक्टर या इंजीनियर बनना जरुरी है, जिसके जवाब में एस.डी.एम. ने बच्चों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चों की सारी समस्याओं को दूर किया और विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाई, अच्छे परीक्षा परिणाम , परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने एवं आगे कैरियर के सही चयन के सम्बंध में आवश्यक सुझाव दिए | उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत और एकाग्रता बेहद जरूरी है. ऐसे बच्चे अपनी रुचि के अनुसार अपनी फील्ड का चुनाव करें. निरंतर मेहनत से वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं.
एस डी एम ने हाई स्कूल व हायर सेकंडरी के पश्चात कैरियर किस क्षेत्र में बनाये, भविष्य के लिए कौन से पाठ्यक्रम का चयन करे तथा परीक्षा पूर्व छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें आदि विषयों पर विस्तृत परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही स्वरोजगार के लिए विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओ के लिए कैसे आवेदन करें, कहाँ करें एवं किस योजना में कितना ऋण राशि मिलेगा इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।