हायर सेकेंडरी स्कूल सुरडोंगर के द्वारा 07 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम कोहकामेटा के गुड़रीपारा आयोजित किया गया है जहा केशकाल विकासखंड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत रोहलेडर द्वारा शिविर में पहुंचकर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबधी शिक्षा स्वास्थ्यगत चर्चा कर बच्चो को जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस शिविर में 105 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया जिसमें मलेरिया, हिमोग्लोबिन जांच आदि कर उपचार किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ इस शिविर में डॉ अभिषेक मरकाम चिकित्सा अधिकारी (आर बी एस के) , गगन एल्मा ग्रा स्वा संयोजक, योगेश मंडावी एम एल टी एवं उमेश मरकाम (बीपीएम) उपस्थित रहे।