मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई, CBI के बाद ED ने किया है गिरफ्तार

 मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले गुरुवार ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में हैं।

 नई दिल्ली (IMNB): दिल्ली की एक अदालत मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के करीब दो हफ्ते बाद आज उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी। सिसोदिया को शराब नीति (Delhi Liquor Case) को लागू करने में अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने CBI को सिसोदिया की जमानत अर्जी पर 10 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वहीं जमानत से सुनवाई से एक दिन पहले ED ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया। मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति कर रही है, जब कि हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने जब भी बुलाया वह जांच में शामिल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हिरासत में रखकर कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस नीति को अब रद्द किया जा चुका है।

ईडी ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। ईडी दिल्ली की आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर सिसोसिया से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को गिरफ्तारी से पहले भी ईडी ने उनसे पूछताछ की। यदि ईडी को सिसोदिया की हिरासत मिल जाती है, तो शुक्रवार को सीबीआई मामले में जमानत मिलने की स्थिति में भी उन्हें पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय ले जाया जाएगा।

Related Posts

अगली मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक बस्तर में होगी आयोजित

रायपुर 24 जून 2025/ मध्य क्षेत्रीय परिषद की वाराणसी में आयोजित 25वीं बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि अगली बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में किया जाएगा।…

Read more

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज वाराणसी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया। इस बैठक में उनके साथ…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

कलेक्टर ने जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी राजनांदगांव के बस आपरेटर द्वारा बसों के संचालन एवं संधारण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली

कलेक्टर ने जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी राजनांदगांव के बस आपरेटर द्वारा बसों के संचालन एवं संधारण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली

राजनांदगांव जिले में अब तक 191.8 मिली वर्षा दर्ज

कलेक्टर ने मोर गाँव मोर पानी अभियान अंतर्गत ग्राम पार्रीकला में जल सरंक्षण के लिए सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतु किया श्रमदान

कलेक्टर ने मोर गाँव मोर पानी अभियान अंतर्गत ग्राम पार्रीकला में जल सरंक्षण के लिए सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतु किया श्रमदान

कलेक्टर एवं एसपी ने त्रिनेत्र योजना के तहत राजनांदगांव शहर के विभिन्न स्थानों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं एसपी ने त्रिनेत्र योजना के तहत राजनांदगांव शहर के विभिन्न स्थानों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने संवेदनशीलपूर्वक जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएं

कलेक्टर ने संवेदनशीलपूर्वक जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएं

कलेक्टर ने नक्सल पुनर्वास नीति के संबंध में ली बैठक

कलेक्टर ने नक्सल पुनर्वास नीति के संबंध में ली बैठक