रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एवं रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में धूम धाम से मनाया गया होली त्योहार
मूर्खाधिराज एवं महामुरखनी का ताज पहनाया गया
बेस्ट ड्रेस के लिए तीन पुरस्कार दिए गए
सदस्यों को होली के टाइटल्स से भी नवाजा गया ।
लक्ष्मी नारायण लाहोटी बने मूर्खाधिराज और राधा राजपाल बनी महामूर्खनी । आयोजन था रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एवं रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन उत्सव का । रंग बिरंगे गुलाल और फूलों की होली मिलन समारोह में शिल्पी सोनवानी बनी राधा और आरती बनी कृष्ण , गोपियां बनी अन्नपूर्णा शर्मा, अंजली शितूत , देवमणि साहू , प्रीति जोशी , अनघा करकशे , दीपाली धर , सुषमा ध्रुव , भावना सरवैया । इस अवसर पर नानसेंस वार्षिक पत्रिका का विमोचन क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत के शुभ हाथों से किया गया । नानसेंस वार्षिक पत्रिका के संपादक तपेश जैन , अंटू ठाकुर सहित स्वरूप चंद जैन , मोहन वार्ल्यानी व कई सदस्य उपस्थित थे । सुजीत सरकार , मनोज ठाकुर , मनोज चक्रवर्ती , लावण्य मानिकपुरी ने होली के गीतों से ऐसा समा बांधा की सारी जनता झूम उठी। भरत डागा , विकास अग्रवाल , शेखर अमीन , एन सी मोरियानी , छबिलाल सोनी , राजेंद्र सरवैया , सीमा शुक्ला , उषा बाघमारे , राज श्रीवास । बेस्ट ड्रेस के लिए जयंत थोरात एवं प्रदीप गोविंद शितूत ने शिल्पा सोनवानी प्रथम , द्वितीय सुषमा ध्रुव , तृतीय श्रुति करकशे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन जयंत थोरात एवं डॉ मनोज ठाकुर द्वारा किया गया । इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों को रोचक टाइटल्स के द्वारा जयंत थोरात जी ने नवाजा ।
प्रदीप गोविंद शितूत
अध्यक्ष
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर
जलविहार कालोनी , रायपुर