जगदलपुर। प्रदेश के नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों की 100 से अधिक सेवाओं का लाभ नागरिकों को उनके घर पर मितान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की परिकल्पना को साकार करनेे हेतु मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना से शासकीय सेवाओं का सहज की लाभ आम नागरिक अपने निवास पर मितान के माध्यम से दिया जा रहा है। साथ ही मितान कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर-14545 एवं मितान पोर्टल का उपयोग कर शासकीय सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है। मितान योजना के माध्यम से नागरिकों को मुख्य रूप से पूर्ण पारदर्शिता, समय की बचत, ईंधन की बचत और शासकीय कार्यालयों में दबाव कम करते हुए नागरिकों निर्धारित समय में सेवाओं का लाभ देने का प्रयास है। जगदलपुर नगर निगम के द्वारा मितान योजना के तहत 895 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 614 आवेदन पात्र पाए गए जिसमें 598 हितग्राहियों को घर पहुंच सेवा से लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री मितान योजनान्तर्गत प्रदान सेवाएं अधिवास प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध गैर-डिजिटाइल्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार और विवाह प्रमाणपत्र सुधार जैसी सेवाएं दी जा रही हैं।