ग्राम पोड़ विकासखंड अभनपुर में आदर्श विवाह एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे मुख्यातिथि श्री ताम्रध्वज साहूजी गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्री धनेंद्र साहू जी विधायक, अति विशिष्ट अतिथि डॉ ममता साहू जी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर साहू , देवनाथ साहू, श्री भेखराम साहू, कुंदन बघेल , मेघनाथ साहू, परदेशीराम साहू , चंद्रकला ध्रुव, श्रीमति देवनंदिनी साहू ओमप्रकाश साहू , डॉ उत्तम साहू आदि थे। 3 जोड़ो का विवाह हुआ। कार्यक्रम के संयोजक ब्रम्हानंद साहू आयोजक साहू समाज पोड़ को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई।