रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आज सुबह 12 बजे राजीव भवन में अहम बैठक है। इस मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि मीटिंग में संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
ये सभी दिग्गज होंगे शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक जिला एवं ब्लाक निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई, प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।