धमतरी 14 सितंबर 2024/ स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष का स्वच्छता अभियान सम्पूर्ण प्रदेश के साथ धमतरी नगर निगम क्षेत्र में सेंचुरी गार्डन से प्रारम्भ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ पर केन्द्रित रहेगी। अभियान का समापन महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर को होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिकों नें सेंचुरी गार्डन में साफ सफाई एवं श्रमदान कर नगर को स्वच्छ बनाए रखने शपथ लिया की मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा,मै न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यास्थल से शुरूआत कररूँगा। मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा स्वच्छता सेवा अभियान 2 अक्टूबर का तक नगर निगम द्वारा मनाया जाएगा जिसमें शहर की विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई की जाएगी साथ ही नागरिक को से अपील करते हुए कहा है की सफाई केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नही है
हम सभी नागरिकों के भी जिम्मेदारी है हम अपने क्षेत्र के आसपास स्थलों पर घरों को साफ रखेंगे तभी हमारा शहर स्वच्छ रहेगा साथी नागरिकों से स्वच्छता अभियान मे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई
तत्पश्चात नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि 15 अगस्त 2014 को लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से स्वच्छ भारत के लिए योगदान देने का प्रमुखता से आह्वान किया था। इस मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को ‘संपूर्ण समाज’ के दृष्टिकोण के साथ हुई, जिसमें स्वच्छता को ‘हर किसी का कर्तव्य’ बनाते हुए सरकार के सभी अंगों को जोड़ा गया। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ भी है, जो इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बनाती है। निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने बताया कि तहत नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान के आयोजित किया जाना है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के सजग एवं जागरूक बनाना है
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपायुक्त पीसी सार्वा,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कार्यपालन अभियंता महेंद्र सिंह जगत,राजस्व निरीक्षक देवेश चंदेल,स्वास्थ्य अधिकारी मो.शेर खान,उप अभियंता कमलेश ठाकुर,लोमस देवांगन,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा,संदीप राव विक्रांत पवार,अशोक साहू,लखन सिन्हा,सत्येंद्र ठाकुर,महेंद्र,श्याम, मुकेश पटेल,मनीष साहू,दीपक पांडे, धनेश सिन्हा, पिंटू यादव, लक्ष्मण जिज्ञासी ,कान्हा मिश्रा,अनिल दीवान सहित नगर निगम के कर्मचारी,शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।