मुख्यमंत्री श्री बघेल साजा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड रायपुर के तहत गाम पंचायत हाटरांका ए में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 19.82 लाख रुपये, ग्राम पंचायत हाटरांका बी में सीसी रोड निर्माण कार्य 18.93 लाख रुपये, ग्राम पंचायत हाटरांका सी में सीसी रोड निर्माण कार्य 19.03 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के तहत-33/11 के.व्ही. देऊरगांव उपकेन्द्र के लिए 264.66 लाख रुपये एवं 33/11 के.व्ही. ढाप उपकेन्द्र के लिए 172.60 लाख रुपये का लोकार्पण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री साजा विधानसभा क्षेत्र मण्डी बोर्ड के कार्याें का करेंगे भूमिपूजन
2760.26 लाख रुपये के 64 कार्याें का करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री बघेल साजा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मण्डी बोर्ड रायपुर वि.स. क्षेत्र साजा जिला बेमेतरा अंतर्गत शासकीय उच्चतर विद्यालय बोरतरा वि.खं. साजा में भवन निर्माण कार्य 107 लाख रुपये, ढेकापुर से कांपा के बीच पुल पलिया एवं सड़क निर्माण कार्य 160.26 लाख रुपये, धरमपुरी से साजन के बीच सड़क निर्माण कार्य 153.46 लाख रुपये, मोतेसरा (पुराना) में पुलिया निर्माण कार्य 38.34 लाख रुपये, मोहगांव में पुलिया निर्माण कार्य 68.63 लाख रुपये, बुधवारा में पुलिया निर्माण कार्य 119.92 लाख रुपये, केवतरा में अजीत विश्वकर्मा के घर से नहर पार तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 37.08 लाख रुपये, केवतरा में कुआ पार चौ अमेरिका साहू के घर से शीतला मंदिर जयस्तंभ चौक (स्कूल पास) शीतला प्रांगण में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 55.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत डीहपारा देवकर से किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 29.27 लाख रुपये, ग्राम पंचायत तेन्दुआ नयापारा में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 31.19 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कन्हेरा में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 31.19 लाख रुपये, ग्राम पंचायत ओड़िया में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 31.18 लाख रुपये, ग्राम पंचायत खैरझिटीकला में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 30.39 लाख रुपये, अंतर्गत ग्राम पंचायत खाती में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 31.18 लाख रुपये, ग्राम पंचायत अकलवारा में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 29.62 लाख रुपये, ग्राम पंचायत घेवरी में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 31.19 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मोहतरा में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 29.32 लाख रुपये, ग्राम पंचायत ठेलका पटेल पारा में किसान सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 30.66 लाख रुपये, ग्राम बरगा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 47.98 लाख रुपये, ग्राम टेढ़ी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 23.87 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चीचगांव में प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य 16.48 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोनपर में प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य 15.83 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कांपा में नवीन पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य 16.48 लाख रुपये, ग्राम पंचायत ओड़िया में व्यवसायिक परसिर में 12 नग दुकान निर्माण कार्य 22.70 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कोंगियाकला में व्यवसायिक परसिर में 12 नग दुकान निर्माण कार्य 21.34 लाख रुपये, ग्राम पंचायत टिपनी में व्यवसायिक परसिर में 12 नग दुकान निर्माण कार्य 22.30 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बिजागांड में व्यवसायिक परसिर में 12 नग दुकान निर्माण कार्य 21.34 लाख रुपये, ग्राम पंचायत उमरावनगर में व्यवसायिक परसिर में 12 नग दुकान निर्माण कार्य 22.30 लाख रुपये, ग्राम पंचायत तेन्दुआ नयापारा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 22.59 लाख रुपये, ग्राम पंचायत भनोरा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 16.17 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बेलगाव एवं उरैहा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 15.92 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बुंदेली में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 22.64 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चिचगांव में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 21.20 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बेलतरा ए में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 15.92 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बेलतरा सी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 14.42 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बिरनपुर ए में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 18.05 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बिरनपुर बी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 12.86 लाख रुपये, ग्राम पंचायत केवतरा ए में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 20.23 लाख रुपये, ग्राम पंचायत केवतरा बी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 16.65 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोमईखुर्द ए में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 11.48 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोमईखुर्द बी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 15.82 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रानो ए में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 17.80 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कंदई में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 16.40 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मुसवाडीह जाता में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 12.66 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नवकेशा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 14.25 लाख रुपये, ग्राम पंचायत अकोला में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 1977 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कोगियाकला में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 14.78 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कोंगियाकला में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 18.90 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गर्रा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 13.67 लाख रुपये, ग्राम पंचायत उमराव नगर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 16.60 लाख रुपये, ग्राम पंचायत उमराव नगर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 16.38 लाख रुपये, ग्राम पंचायत तिरैयाभाठ में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 16.61 लाख रुपये, ग्राम पंचायत तिरैयाभाठ में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 15.80 लाख रुपये, ग्राम पंचायत हाड़ाहुली में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 11.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सम्बलपुर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 17.99 लाख रुपये, नगर पंचायत थानखम्हरिया में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंगेजी माध्यम विद्यालय निर्माण कार्य 227.86 लाख रुपये, नगर पंचायत साजा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंगेजी माध्यम विद्यालय निर्माण कार्य 227.86 लाख रुपये, नगर पंचायत देवकर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य 227.18 लाख रुपये, ग्राम पंचायत ओड़िया में हायर सेकण्डरी स्कूल भवन एवं ग्राम तिरैयाभाठ में नवीन पूर्व माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य 146.18 लाख रुपये, ग्राम पंचायत करही में मीडियम ब्रिज निर्माण कार्य 41.43 लाख रुपये, ग्राम पंचायत भरदालोधी के आश्रित ग्राम कुटरू सोनपरी में मीडियम ब्रिज निर्माण कार्य 41.49 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नवकेशा में मीडियम ब्रिज निर्माण कार्य 39.42 लाख रुपये, ग्राम पंचायत केवतरा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 51.39 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत केवतरा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 34.39 लाख रुपये के भूमिपूजन कार्य शामिल हैं।