UN में चीन ने पाकिस्तान के सर से खींचा हाथ, जानिए पूरा मामला
पाकिस्तान का कट्टरपंथी चेहरा एक बार फिर आंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर हुआ है. संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. संयुक्त राष्ट्र ने अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग लड़कियों के अपहरण, जबरन विवाह और धर्मांतरण की घटनाओं में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और इस अपराध को रोकने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रयास करने का आह्वान किया. मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने एक बयान में ये बातें कहीं.