रायपुर। भूपेश सरकार की घुरवा, गरवा,बाड़ी की पोल आए दिन खुलते नजर आ रही है।पुराना धमतरी रोड सहित ऐसे कई सड़के जो गांव के रास्ते निकलती है यहां आए दिन सड़क दुर्घटना में गौ वंश बे मौत मारी जाती है या गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे छटपटाते नजर आती है। इस तरह की घटना हाउसिंग बोर्ड रहवासियों को आये दिन देखने को मिलता है। आप को बता दे कि सेजबहार हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के भीतर से तेज रफ्तार वाहनों के निकलने से हादसे हो रहे हैं। आए दिन कोई न कोई वाहनो की टक्कर से घायल हो रहा है। कल रात एक गाय को हाइवा वाहन टक्कर मारकर निकल गया था। इस हादसे में गाय की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने हाइवा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मगर, पुलिस ने गाय मालिक की शिकायत पर ही रिपोर्ट लिखने की बात कहकर हाइवा और चालक को छोड़ दिया।
कॉलोनी के भाजयुमो नेता राहुल ठाकुर ने मामले को लेकर सेजबहार कॉलोनी निवासियों के साथ मुजगहन पुलिस थाना प्रभारी कमला पुसाम को एक लिखित शिकायत देकर कालोनी के भीतर से निकल रही तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। रोक नहीं लगाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि गौ वंश ओर रहवासी सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है। जिसमे पिछले 5 सालों में आधा दर्जन लोगों की जान इस मार्ग से गुजरने के कारण हुई है,बोरिया,डुंडा सेजबहार की सड़कों में गौ वंश का जम वाड़ा है। सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कालोनी से डोमा दतरेंगा जाने वाले सड़क में अवैध मुरम खनन के भारी वाहन तेजी से गुजरते है जिसके चपेट में गौ वंश आते है या रहवासी,हिन्दू युवा मंच के दीपक नायडू ने कहा है कि भारी वाहनों के कालोनी प्रवेश पर प्रतिबंध लगना चाहिए। रहवासी किशोर साहू ने कहा है कि पुलिस प्रशासन समय रहते इन भारी वाहनों की रफ्तार में रोक नही लगाया तो जनता अपनी समस्या के लिए चक्का जाम जैसे प्रदर्शन कर सकती है।