
राहुल बोले कि सरकार ने जितना अरबपतियों का कर्ज माफ किया है, उतना ही पैसा गरीबों के बैंक अकाउंट में डालेंगे। चार जून के बाद केंद्र में सरकार बनते ही मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपये रोजाना कर देंगे। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आमदनी दोगुनी करेंगे। कहा कि पीएम जो मुफ्त अनाज बांटते हैं, वो यूपीए की भोजन का अधिकार योजना थी। सरकार बनी तो भाजपा से ज्यादा और अच्छा अनाज देंगे।
पीएम मोदी झूठों के सरदार, भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी : खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को गोरखपुर व महाराजगंज में इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। खरगे दोनों सभाओं में भाजपा और आरएसएस पर हमलावर दिखे। कहा कि भाजपा अपने काम पर नहीं राम, मुसलमान, पाकिस्तान और हिंदू को खतरे में कहकर वोट मांगती है।
खरगे ने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी-योगी से नहीं है। यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। एक विचारधारा देश को कुछ उद्योगपतियों के हाथों में गिरवी रखकर गरीब और मध्यम वर्ग को गुलाम बनाना चाहती है, जबकि हम देश और देशवासियों को बचाना चाहते हैं। हमारी विचारधारा गांधी, नेहरू, पटेल के बनाए देश को बचाने की है, जबकि वे उसे खत्म करना चाहते हैं। वे अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देते हैं। हम गरीबों, किसानों की मदद करते हैं। उनका कर्ज माफ करते हैं।