Tuesday, September 17

विश्व पटल पर बढ़ा भारत का मान : कौशिक

*केन्द्र सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से मिले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा द्वारा आयोजित कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के तहत विधानसभा धरसींवा में केंन्द्र सरकार के हितग्राहियों से मुलाकात कर केन्द्र सरकार सभी जनकल्याणकारी योजनाओ को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका मान सम्मान, हर इंसान को मिले काम, हर परिवार को मिले अपना घर इसके लिये लगतार कार्य कर रही है। सभी समाज के लिये सभी धर्मों के लिये काम कर रही है। उन्होनें कहा कि आज विश्व में भारत को शक्तिशाली देश के रूप में देखा जा रहा है। भारत का मान विश्व पटल पर बड़ा है। इस अवसर पर बैठक में प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, रायपुर जिला ग्रामिण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप, वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *