Monday, September 16

रायपुर में अंतरराष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का आयोजन 2 फरवरी से होगा

रायपुर । रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर का आयोजन रायपुर में होगा । प्रमुख समाज सेवी एवं गांधीवादी डॉ एस एन सुब्बाराव जिन्हें पूरा देश भाई जी के नाम से जानता है, जिन्होंने चबल घाटी में 1960 से 1972 तक 654 सूखार डाकुओं का आत्मसमर्पण कराया था उनकी जयंती पर 3 से 8 फरवरी 2023 तक 2010 के रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय एकता सदभावना युवा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली और राष्ट्रीय युवा योजना छ०म० एवं दिव्यांग पहल फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश भर के 30 राज्यों के साथ-साथ पडोसी 5 देशों के लगभग 500 युवक-युवतियों हिस्सा ले रहे हैं। डॉ. एस.एन. सुब्बाराव अविवाहित रहते हुए अपना पूरा जीवन देश के युवाओं एवं भारत माता के प्रति समर्पित कर दिया। उनकी जयंती को पूरा देश अपने यहां मनाना चाहता था परंतु यह सौभाग्य 90ग0 के युवाओंको मनाने का मौका मिला है। जिससे छ०म० के युवा बहुत उत्साहित है।राष्ट्रीय युवा योजना के प्रदेश अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया है, कि 2 और 3
फरवरी को देश एवं विदेश से युवा रायपुर पहुंच जाएंगे और शिविर स्थल के रूप में वर्किंग वूमेन्स हॉस्टल फण्डहर में रुकेंगे। 4 फरवरी को एक शांति सदभावना रैली का आयोजन भी किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष चुडामणी यादव एवं सचिव सुमीत शर्मा ने बताया है कि 4 फरवरी 2023 को उद्घाटन समारोह होगा जिसमें युवा एवं खेल मंत्री छग शासन उमेश नंद कुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर एवं उपाध्यक्ष छ०ग० पिछडावर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं पारसनाथ राजवाडे विधायक एवं संसदीय सचिव के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। एवं इस कार्यक्रम में छ0ग0 के मुख्यमंत्री मान भूपेश बघेल ने भी निमंत्रण स्वीकार किया है। शिविर में मुख्य रूप से युवा गीत, ध्वजारोहण, श्रमदान भाषा अदान-प्रदान प्रतिभा अदान-प्रदान, बौद्धिक चर्चा, सामूहिक खेल, सर्वधर्म प्रार्थना सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ,संविधान के 18 भाषाओं पर आधारित कार्यक्रम भारत की संतान प्रमुख है। शिविर का मुख्य उद्देश्य देश और दुनिया में धर्म, जाति, भाषा के नाम पर साम्प्रदायिक दंगे न हो और अमन भाई चारा बनी रहे इस उद्देश्य को लेकर छ0ग0 के रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। मुख्य रूप से शिविर को सफल बनाने में संस्था के विशेष सहयोगी भूपेन्द्र महत मोचन चन्द्राकर, धर्मेन्द्र महत, हितेश तिवारी, आशीष ताम्रकर शिवानी सिंह राणा भास्कर साहू, सोनू, पार्षद केशव पटेल, रजत अग्रवाल, केडी वैष्णव प्राचार्य, क्राति दास, आशीष साहू, खिलेश्वर टंडन, चंद्रका जायसवाल, रूसतम डेन्जारे मृगेन्द्र क्षत्रिय, वेदमाला साहू, खुशबू साहू, अमित कुरे, दुर्गेश मेहर, भूपेन पटेल, लवकुश राठिया टोपराज पटेल, मनोहर प्रधान, प्रो प्रणय त्रिपाठी, डिग्रीलाल जगत के साथ-सा अन्य युवाओं को भागीदारी प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *