जशपुरनगर 04 सितम्बर 2024/स्वास्थ्य विभाग के चम्पा टीम द्वारा बगीचा विकासखण्ड के अमटपानी खाखरा के पहाड़ी कोरवा बस्ती में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही सभी घरों में भ्रमण कर संदिग्ध मरीजों का रक्त पट्टी संग्रहण, जांच, उपचार एवं जल शुद्धिकरण हेतु क्लोरिन टेबलेट वितरण करने के लिए खाखरा के हेल्थ टीम को निर्देशित किया गया है।
खाखरा के हेल्थ टीम द्वारा आगामी दो दिवस तक अमटपानी खाखरा में पहाड़ी कोरवा परिवारों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयॉ भी वितरण किया जाएगा।