Saturday, September 7

इस्राइली सेना ने हमास के 750 ठिकानों पर की बमबारी, गाजा पट्टी के अस्पताल संकट की स्थिति में

Israel Hamas War Live News in Hindi: इस्राइली सेना ने बताया कि उनके देश में 189 सैनिकों सहित 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं। देश के भीतर करीब 1,500 हमास आतंकी मारे गए और गाजा के अंदर हमास के सैकड़ों लोग मारे गए हैं। उधर, गाजा के अधिकारियों के अनुसार, वहां 1,417 लोग मारे गए और 6,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

लॉयड ऑस्टिन इस्राइल पहुंचे

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इस्राइल पहुंचे। इससे पहले विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी इस्राइल पहुंचे थे।
गाजा में 750 सैन्य ठिकानों पर इस्राइल का हमला
इस्राइल का दावा है कि उसके जेट विमानों ने रात भर में गाजा में 750 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसमें हमास की सुरंगें, सैन्य परिसर, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के आवास और हथियार भंडारण गोदाम भी शामिल थे। हालांकि, गाजा पर जमीनी आक्रमण से गंभीर खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि हमास ने हमले में कई लोगों का अपहरण कर लिया है।
लेबनान सीमा पर इस्राइली सैनिक स्टैंडबाय
इस्राइल-लेबनान सीमा पर भी तनाव बढ़ गया है क्योंकि शुक्रवार (13 अक्टूबर) को हमास के साथ युद्ध के सातवें दिन इजरायली सैनिकों, टैंकों और वाहनों को तैनात किया गया था और लेबनान के साथ उत्तरी सीमाओं को शामिल करने के लिए युद्ध का विस्तार किया गया था। इज़राइल ने युद्ध के दौरान लगातार लेबनान के हिज़्बुल्लाह समूह के साथ व्यापार किया है।
गाजा पट्टी के अस्पताल संकट की स्थिति में: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा रही है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि गाजा पट्टी में ईंधन और जीवन रक्षक स्वास्थ्य और मानवीय आपूर्ति तत्काल नहीं पहुंचाई जा सकी तो मानवीय आपदा को रोका नहीं जा सकेगा।
इस्राइल ने पहली बार चूक की बात मानी
इस्राइल ने पहली बार हमास के हमलों को लेकर अपनी चूक की बात मानी है। इस्राइल के मिलिट्री चीफ ने कहा कि चूक के लिए IDF जिम्मेदार है। हम आगे के लिए इससे सबक लेंगे। अभी हमारा मकसद हमास को क्षमताविहीन करने पर है।
इस्राइली हताहतों की संख्या बढ़कर 1,300 पहुंची
आईडीएफ प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमारा मकसद नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करना है। हम महत्वपूर्ण युद्ध लड़ रहे हैं। हम भविष्य के लिए और अपने युद्ध अभियानों को जारी रखने की तैयारी कर रहे हैं। बाहर इस समझ के साथ कि यहां ऐसे नागरिक हैं जो हमारे दुश्मन नहीं हैं और हम उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहते हैं, हम उन्हें वहां से हटने के लिए कह रहे हैं, ताकि हम गाजा पट्टी में हमास से संबंधित सैन्य ठिकानों पर हमला करना जारी रख सकें। आईडीएफ अंतरराष्ट्रीय संघर्ष के कानून के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से इस्राइली हताहतों की संख्या बढ़कर 1,300 पहुंच गई है। अब तक इस्राइली नागरिकों और सैनिकों को मिलाकर 3000 से अधिक घायल हुए हैं। हमें अपने इतिहास में कभी भी इस तरह से निपटने के लिए मजबूर नहीं किया गया है।

ऑपरेशन अजय पर केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात
ऑपरेशन अजय पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चाहे वह कोरोना का समय हो या यूक्रेन-रूस युद्ध का समय हो या अरब स्प्रिंग के दौरान, भारत ने एक के बाद एक ऑपरेशन किए हैं और भारतीयों को बचाया है। पिछले साढ़े 9 साल से यही हो रहा है। सिर्फ अपने नागरिकों को ही नहीं, हमने दूसरे देशों के नागरिकों को भी बचाया है। आज भारत मदद मांगता नहीं, मदद देता है।
11 लाख फलस्तीनियों को स्थानांतरित करने की तैयारी
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इस्राइली सेना ने उसे गाजा में करीब 11 लाख फलस्तीनियों को अगले 24 घंटों के भीतर एन्क्लेव के दक्षिण में स्थानांतरित किए जाने की बात बताई है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विनाशकारी मानवीय परिणामों के बिना इस तरह के आंदोलन को असंभव मानता है।
हमास ने लोगों से अल-अक्सा मस्जिद तक मार्च करने को कहा
गाजा के सत्तारूढ़ हमास उग्रवादियों ने शुक्रवार को फलस्तीनियों से इस्राइल की बमबारी का विरोध करने को कहा है। उन्होंने फलस्तीनियों से पूर्वी यरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद तक मार्च करने और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों को खदेड़ने का आह्वान किया।
फ्रांस ने फलस्तीनी समर्थक विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाया
फ्रांस के आंतरिक मंत्री ने स्थानीय अधिकारियों को सभी फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने फ्रांसीसी लोगों से आग्रह किया कि वे मध्यपूर्व में युद्ध को घरेलू तनाव में न बदलने दें। इससे पहले पेरिस पुलिस ने फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था।
व्हाइट हाउस ने ‘स्मार्ट’ हिजबुल्ला टिप्पणी के लिए ट्रंप की निंदा की
इस्राइल और व्हाइट हाउस ने गुरुवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों की निंदा की। ट्रंप ने आतंकवादी समूह हिजबुल्ला की प्रशंसा की थी और फिलिस्तीनी हमास आतंकियों के हमले पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। ट्रंप ने हिजबुल्ला को स्मार्ट कहा था और नेतन्याहू पर हमास के हमले के लिए तैयार नहीं होने का आरोप लगाया था।
377 फ्रांसीसी नागरिक इस्राइल से वापस पेरिस पहुंचे
इस्राइल से निकाले गए 377 फ्रांसीसी नागरिकों को लेकर एक उड़ान गुरुवार (12 अक्तूबर) की रात पेरिस में उतरी। इसमें कई बच्चे, बुजुर्ग या स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोग शामिल थे।
डब्ल्यूटीओ प्रमुख ने चेतावनी दी
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रमुख नगोजी ओकोन्जो-इवेला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस्राइल-हमास संघर्ष जल्दी समाप्त होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह और व्यापक हुआ तो इसका वैश्विक व्यापार पर वास्तव में बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
अमेरिकी रक्षा मंत्री और यूरोपीय प्रतिनिधि इस्राइल का दौरा करेंगे
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बाद अब रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला शुक्रवार को इस्राइल का दौरा करेंगे।
इस्राइली ब्लड सेवा के तीन सदस्य मारे गए
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के अध्यक्ष फ्रांसेस्को रोका ने एक्स पर लिखा, गाजा में इस्राइली हमले में इस्राइली नेशनल ब्लड सर्विस के दो और सदस्यों की मौत हो गई। एक सदस्य की जंग में पहले ही जान जा चुकी है। जंग में संयुक्त राष्ट्र के 11 कर्मचारी और यूएनआरडब्ल्यूए के 30 छात्र भी मारे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *