
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भी विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को किये जा रहे भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इसके लिए एक समर्थन पत्र भी लिखा है । जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों को किसान विरोधी और काला कानून बताया है।
अमित ने लिखा कि हमारा छत्तीसगढ़ राज्य धान का कटोरा कहलाता है। ऐसे में इस कानून से प्रदेश के लाखों किसान प्रभावित होंगे। हम विभिन्न किसान संगठनों के आव्हान पर भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हैं। साथ ही अमित ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में बंद को सफल बनाने और किसानों के साथ खड़े होने का भी आग्रह किया है।