Tuesday, September 17

जशपुर: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला स्थित एक घर से पुलिस ने पति-पत्नी और बेटी के शव बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जशपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डी रविशंकर ने बताया कि पुलिस ने जशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदमटोली गांव के एक घर से अर्जुन तेंदुआ (43), फिरनी तेंदुआ (40) और संजना तेंदुआ (19) के शव बरामद किए.

उन्होंने बताया कि पुलिस को अर्जुन के परिजनों ने बृहस्पतिवार को उसके परिवार की हत्या की जानकारी दी थी, जिसके बाद एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. रविशंकर ने बताया कि अर्जुन, उसकी पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी जैसे किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी ने कहा कि पुलिस को अभी तक की जांच में अर्जुन के साथ कुछ लोगों का विवाद होने की जानकारी मिली है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए भी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *