जशपुरनगर 11 जून 2024/कलेक्टर श्री डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री महिमा पट्टावी के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस 10 जून 2024 को कांसाबेल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआ टोली, बटाईकेला में योगेश साय पिता मिलेश्वर साय के रिहायशी मकान में छापेमारी कर उसके कब्जे से 30.500 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(बी), 34(2), 59(ए) के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर लेकर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में श्री मनोहर लाल कहार, आबकारी उपनिरीक्षक, श्री जुगल किशोर पटेल, श्री अजय गिरी, श्री सुरेश गुप्ता, एवं महिला नगर सैनिक पूनम टोप्पो, लोकेश पैंकरा, मंजीत माहेश्वरी का सक्रिय योगदान रहा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल
महाकुल यादव समाज बगीचा में वृंदावन भवन के विस्तार के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की जशपुरनगर 25 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज महाकुल यादव समाज सेवा…