जशपुरनगर 27 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत जशपुर जिले के तीनों विस जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह ने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन संबंधी शिकायतों हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम तथा मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का आकस्मिक अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह,डीएफओ श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय,जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम, मीडिया अनुप्रमाणन और मीडिया अनुवीक्षण इकाई (एमसीएमसी), वीडियो अवलोकन कक्ष, सी-वीजिल- कंट्रोल रूम, का अवलोकन किया।
डी. आई. ओ. संजय खाखा ने नियंत्रण कक्ष में मॉनिटरिंग हेतु टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने एमसीएमसी इकाई की टीम प्रतिदिन के अखबारों, टीव्ही चैनलों, सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही प्रचार संबंधी सामग्रियों को चिन्हित कर पेड न्यूज के प्रकरण हेतु प्रेषित करने कहा। उन्होंने निर्वाचन के दौरान भ्रामक खबरों तथा विज्ञापनों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। प्रेक्षक ने , एमसीएमसी कक्ष, सी-वीजिल- कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में बारीकी से जानकारी ली और निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को दी गई जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।
