जशपुरनगर : कॉलेजों में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छात्राओं ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश, निकाली रैली
स्लोगन और  क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दिलाई गई शपथ  
जशपुरनगर 27 अप्रैल 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन में जिले के मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करे, इस हेतु हर स्तर पर गतिविधियाँ जारी है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता के लिए स्कूल, कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रह हैं। इसी कड़ी में आज शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय, कुनकुरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं द्वारा आकर्षक  रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया गया । साथ ही सभी को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। वही  स्लोगन लेखन के जरिए 7 मई को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत शासकीय विजय भूषण सिंह देव गर्ल्स  कॉलेज, जशपुर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी दिखाई।
साथ ही  नए युवा मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इसी तरह जश प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत नगर पंचायत पत्थलगाँव में लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के जरिये  सभी मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति  जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान  महिलाओं ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि जारी है। जिसके जरिए सभी को  लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related Posts

बीजापुर नक्सली सर्चिंग जारी

(IMNB न्यूज एजेंसी) जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत South Bastar area के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का किया आत्मीय स्वागत

  रायपुर 15 जनवरी 2025/ उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आज बिलासपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में निर्मित…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *