जगदलपुर। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री आदित्य द्वारा नारायणपुर जिला के देवगांव पोटाकेबिन के प्रधान अध्यापक, सहायक शिक्षक और पोटाकेबिन अधीक्षक का एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया। शैक्षणिक कैलेंडर 2022-23 में निहित निर्देशानुसार के संयुक्त संचालक ने माह नवम्बर में देवगांव पोटा केबिन का निरीक्षण के दौरान परिसर में चारों ओर गंदगी फैले होने एवं नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होना पाया। साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता एवं रोडमैप के अनुसार गतिविधियां संचालित नहीं होना तथा संस्था में प्रशासनिक नियंत्रण एवं अनुशासनहीनता उदासीनता दृष्टिगोचर होना पाये जाने पर पोटाकेबिन के प्रधान अध्यापक श्रीमती एस. के पटेल एवं सहायक शिक्षक श्री कामता प्रसाद साहू, अधीक्षक श्री एल.बी. को पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीन एवं लापरवाही बरतने के कारण एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु आदेशित किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र हेतु रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
जगदलपुर, 23 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत जिला पंचायत सदस्य…